बागेश्वर में जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों से आपदा काल में चिकित्सको के स्थानांतरण करने और बिना प्रतिस्थानी के उन्हे कार्यमुक्त करने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। इसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल में एक दिवसीय उपवास किया। और सरकार ने गरीब असहाय जनता को आपदा काल में मझधार में छोड़ने पर नाराजगी जताई।
जिला अस्पताल में चल रहे उपवास कार्यक्रम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बताया कि चिकित्सालयो मे चिकित्सको की कमियों से जिले की सभी जनता जुझ रही हैं। और आपदा काल में अभी एक माह का समय और बचा हैं ऐसे नाजुक वक्त में जिले से चिकित्सको का स्थानांतरण किए जा रहें हैं। और चिकित्सको को कार्यमुक्त भी बिना प्रतिस्थानी के कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा की सरकार लगातार इस तरह के निर्णय ले रही जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। उन्होंने कहा की उनका एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन सरकार की आंखे खोलने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस भाजपा सरकार की दोहरी नीति को जनता के समक्ष प्रस्तुत करने का काम कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र टंगड़िया,गोपा धपोला आदि मौजूद रहे।