उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। लेकिन अभी तक कांग्रेस इस सीट पर प्रत्याशी का नाम तय नहीं कर पाई है। कांग्रेस की स्थिति फिलहाल असमंजस जैसी है। क्योंकि, इस सीट पर भाजपा से खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस एक दो दिन में प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी।
यशपाल आर्य ने कहा कि प्रत्याशी के नाम पर चर्चा हो चुकी है। बस नाम का ऐलान होना बाकी है। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चंपावत उपचुनाव लड़ने जा रही है। कांग्रेस भाजपा सरकार के एक महीने के कामकाज को भी इस चुनाव में जनता के बीच लेकर जाएगी। साथ ही यशपाल आर्य ने कहा कि मौजूदा सरकार इस चुनाव में धनबल और सरकारी मशीनरी का जमकर प्रयोग करेगी। इसी वजह से चुनावों से पहले सरकार ने चंपावत के डीएम, एसडीएम समेत तमाम अधिकारियों के तबादले भी किए, ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके।