बागेश्वर। पंचायत चुनावों में कथित धांधली और कांग्रेस नेताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर जुटे और सरकार एवं भाजपा का पुतला दहन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डसीला ने कहा कि नैनीताल जिले में हुए पंचायत चुनावों में सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके प्रतिनिधियों का न केवल हथियारों के बल पर अपहरण किया गया, बल्कि पूरे चुनाव में खुलेआम लूट और दबाव की राजनीति देखने को मिली।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ध्वस्त करने का यह कृत्य बेहद निंदनीय है और कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व विधायक सुमित आर्य के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट तक की गई।जिलाध्यक्ष डसीला ने चेतावनी दी कि कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई लोकतंत्र और संविधान दोनों के खिलाफ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उनका कहना था कि अगर जांच नहीं होती तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। पुतला दहन में हरीश त्रिकोटी, गीता रावल, बलवंत राम, केदार राम, भीम कुमार, नवल किशोर, प्रेम राम, बालकृष्ण, ईश्वर पांडे, गणेश कुंअर, नवीन साह, रमेश चंद्र, जीवन पंत, विनोद पाठक, सुनील भंडारी, मुन्ना पांडे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
