कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बागेश्वर उपचुनाव हेतु कांग्रेस विधायक प्रत्याशी बसंत कुमार को किया घोषित।
कांग्रेस पार्टी के द्वारा कई दिनों की उठापटक के बाद आज बागेश्वर में प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव हेतु आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रत्याशी बागेश्वर को बागेश्वर विधानसभा का कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर दिया है बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधानसभा विधायक प्रत्याशी रंजीत दास भाजपा में शामिल हो गए थे इसके बाद से कांग्रेस में 2 दिनों तक मंथन का दौर चला कल आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और आज उन्हें बागेश्वर विधानसभा का विधायक प्रत्याशी घोषित कर दिया है बसंत कुमार को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद करण मेहरा ने बताया कि वह विधानसभा चुनाव को भारी मतों से जीतेंगे उन्होंने कहा कि बसंत कुमार के आने से पार्टी मजबूत हुई है और कार्यकर्ताओं में जोश भी बड़ा है आने वाले विधानसभा उपचुनाव भारी मतों से जीतकर वह एक नजीर पेश करेंगे।