logo

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का किया पुतला दहन, लोकतंत्र की हत्या का लगाया आरोप

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों पर हुई पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। मतदान केंद्र पर हमला करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।

गुरुवार को कांग्रेसी नारेबाजी के साथ एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। यहां प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने कहा कि उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। इस दौरान एक मतदान केंद्र पर सत्ताधारी दल के समर्थकों ने हमला किया। जिसमें चार लोग घायल हुए। विरोध में लिब्बरेहडी गांव के बाहर धरने पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत को पुलिस ने हिरासत में लिया। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने मंगलौर कोतवाली घेरी। पुलिस पर मतदान में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया। कहा कि धामी सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। मंगलौर उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारु है। इसके बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मंगलौर उपचुनाव में पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को डराया। हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेड़ी गांव के बूथ नंबर 53-54 पर सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं की ओर से दबंगई गई और जमकर लाठी डंडे चलाए गए। उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर हरीश ऐठानी, गीता रावल, कुंदन गिरी, ललित गिरी, कवि जोशी, हरीश त्रिकोटी, नवीन साह, विनोद पाठक, दान सिंह, राजेंद्र परिहार, रेखा देवी आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने वाली 48 महिलाओं को रेडक्रास सोसायटी ने किया सम्मानित

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp