कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में उत्तराखंड में प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था और उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल मे फंसे 40 मजदूरों को सात दिन बाद भी बाहर नही निकाल पाने पर सरकार की असफलता पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने बताया की प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। देहरादून जो प्रदेश की राजधानी है वहा ज्वैलरी शॉप में 20 करोड़ की दिन दहाड़े चोरी हो जाना प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलता है तो वही विगत सात दिन से उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 40 मजदूर जिंदगी की जंग लड़ रहे है पर उन्हें अभी तक वहा से बाहर निकालने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। जबकि प्रदेश सरकार इससे पहले भी इस तरह के हादसे देख चुकी है जोशीमठ में बाढ़ का पानी आने से 250 से अधिक लोगो हताहत हुए थे लेकिन पिछली घटनाओं से सबक लेने की जगह प्रदेश सरकार ने अपनी आंखे बंद कर रखी है। आज इन टनलो के कारण आज पूरा जोशीमठ बर्बादी के कगार पहुंचा हुआ है। प्रदेश सरकार अपनी नाकामी छुपाना चाहती है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है। कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है। प्रदेष में भू, शराब और खनन माफिया का बोल बाला है। सरकार द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड 2025 की मुहिम चलाई जा रही है परंतु ड्रग्स का कारोबार करने वाले लोगों पर नकेल नहीं कसा जा रहा है आज का युवा पीढी बूरी तरीके से नशे की चपेट में आ गया है जिससे वह गैर कानूनी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ड्रग्स के कारोबार करने वाले लोगों पर नकेल कसने पर पूरी तरीके से नाकामयाब हो गए है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्च में पूरी तरीके से फेल नजर आ रही है। इस मौके पर महामंत्री संगठन कवि जोशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल, राजेंद्र टंगड़िया, महिला अध्यक्ष गोपा धपोला, रमेश भंडारी, भीम कुमार, किशन विश्वकर्मा, ललित गोस्वामी आदि मौजूद थे

