logo

बागेश्वर में अंकिता की हत्या को लेकर कांग्रेस और आप ने किया सरकार का पुतला दहन।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश के एक रिजोर्ट में अंकिता के हत्या की घटना के विरोध में बागेश्वर में भी आग भड़क गई है। दिनभर अंकिता के हत्यारोपियों को फांसी दो के नारों से बागनाथ नगरी गूंजती रही। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया, जबकि सवाल संगठन ने ज्ञापन भेजकर अपनी नाराजगी जताई है। नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर प्रदर्शन किया। इसके बाद हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है वहीं हमारे देवभूमि उत्तराखंड में बेटी सुरक्षित नहीं है। घटना को अजाम देने वाले भाजपा नेता के बेटे समेत तीनों को फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही पूर्व दर्जा राजयमंत्री राजेंद्र टंगड़िया ने एक घंटे का मोन उपवास रख विरोध जताया। साथ ही आप के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अक्षित कुमार के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंक विरोध जताया। इस मौके पर सुनील भंडारी, देवेंद्र परिहार, विनोद पाठक, सुनीता रजवार, गोविंद कठायत, राजेंद्र टंगड़िया, भगवत डसीला आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp