logo

जिले में लगातार बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति,अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण देने का लगाया आरोप

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। गत दिनों कपकोट में नबालिग लड़कियों को मुर्गा बनाने तथा उनके साथ अमानवीय व्यवहार करने की घटना पर गुस्सा जताया। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने की मांग की है। साथ ही अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर जिला पंचायत में भाजपा की पहली जीत

जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के से मिले। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि जिले में अपराधी आए दिन जघन्य अपराधों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहें हैं। अपराधियों को राजनीतिक सत्तारुढ नेताओं का संरक्षण प्राप्त हो रहा हैं, जिससे अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दो नाबालिग लड़कियों के साथ जिस प्रकार से अमानवीय और बर्बरता का व्यवहार अपराधियों के द्वारा किया गया वह अत्यंत दुखद एवं शर्मनाक एवं निंदनीय घटना हैं। घटना को अंजाम देने व सोशल मीडिया में पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। तांकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इस मौके पर पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, लोकमणि पाठक, किशन कठायत, हरीश त्रिकोटी, लक्ष्मी धर्मशक्तू, कुंदन गिरी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में खुला ‘बाबा बागनाथ 99 स्टोर’, हर जरूरत का सामान अब हर व्यक्ति की पहुंच में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp