logo

डाइट में हुआ उत्तराखंड और कर्नाटक की लोक संस्कृति का संगम

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा सप्ताह के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जारी है। बृहस्पतिवार को डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक दिवस मनाया। कार्यक्रम में 88 प्रशिक्षुओं ने भागीदारी की।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

कार्यक्रम समन्वयक दीपा जोशी पांडे ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षुओं ने उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्य के साथ कर्नाटक के प्रमुख लोक नृत्य का प्रदर्शन किया। दोनों राज्यों के संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नाटक का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृति के माध्यम से शिक्षा को रोचक बनानाऔर शिक्षा के विकास के लिए नवरी अभिनव प्रयोग करना है। इस मौके पर डायट प्राचार्य डॉक्टर मनोज पांडे, रवि कुमार जोशी, डॉक्टर संदीप जोशी, डॉक्टर बीडी पांडे, कैलाश प्रकाश चंदोला आदि मौजूद है

Share on whatsapp