उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता निष्प्रभावी हो गई है।
जारी आदेश के तहत लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिनांक 16 मार्च, 2024 के द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहित प्रभावी हो गयी थी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार समस्त सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना परिणाम घोषित किये गये जाने के फलस्वरूप आयोग द्वारा अपने उपरोक्त सन्दर्भित पत्र दिनांक 06 जून, 2024 के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात दिनांक 06 जून, 2024 को आदर्श आचार संहिता निष्प्रभावी हो गयी है।