logo

मदरसों के विशेष सर्वेक्षण की जरूरत : सीएम धामी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य में मदरसों के विशेष सर्वेक्षण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अवांछित तत्व राज्य में प्रवेश न करें। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि सुरक्षित बनी रहे यह सुनिश्चित करना पुलिस विभाग की जिम्मेदारी है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बांग्लादेशी नागरिक डॉक्टर रिजवान और उसके परिवार की गिरफ्तारी के बाद यह सामने आ चुका है कि यूपी में बांग्लादेशी नागरिक फर्जी पहचान पत्र बनाकर राजनीतिक सरपरस्ती में रह रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 लाख के करीब बांग्लादेशी फर्जी नागरिकता पहचान पत्र बनाकर रह रहे हैं यूपी पुलिस का अनुमान है कि राजधानी लखनऊ में ही 50 हजार से अधिक बांग्लादेशी नागरिक अलग-अलग झुग्गियों में रह कर कूड़ा बीनने, कबाड़ खरीदने व बेचने का काम करते हैं. पुलिस का दावा है कि ये सभी उनके रडार पर हैं.

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने बिना सत्यापन कर्मचारी रखने पर रिजार्ट मालिक पर की 10 हजार दस रुपए की चालानी कार्यवाही

म्यामांर व बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्यों व बांग्लादेशियों को भारत लाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार यूपी के अलग-अलग इलाकों में बसाया जाता है। यूपी एटीएस ने बीते साल ऑपरेशन चला कर 40 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की थी. गिरफ्तार हुए लोगों में वो लोग थे जो झट से फर्जी दस्तावेज तैयार कर म्यामार से आए रोहिंग्यों व बांग्लादेशियों को भारत का नागरिक बना देते थे. गैंग पश्चिम बंगाल के रास्ते उन्हें भारत लाता है और फिर यूपी के कई शहरों में बसा देते थे. जांच में सामने आया था कि रोहिंग्यों व बांग्लादेशी नागरिकों के लिए 10 हजार रुपये लेकर वोटर आईडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड बनाये जाते थे. यही नहीं अधिकतर रोहिंग्या खुद को हिन्दू बता कर दस्तावेज तैयार करवाते थे. इसके बाद ये लखनऊ समेत बड़े शहरों में बस्तियों में रह कर मजदूरी, कबाड़ या फिर कूड़े उठाने का काम करने लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा

उत्तराखंड में चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम हैं. इसके साथ ही यहां बड़ी संख्या में विभिन्न मठ और मंदिर हैं. हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी उत्तराखंड में ही हैं. इसके साथ ही टिहरी डैम, आईएमए देहरादून भी उत्तराखंड में है. रानीखेत में कुमाऊं रेजीमेंट का हेड ऑफिस है तो पौड़ी जिले के लैंसडाउन में गढ़वाल रेजीमेंट का मुख्यालय है. अवांछित तत्व राष्ट्रीय सुरक्षा और महत्व के इन संस्थानों के लिए खतरा हो सकते हैं. इसीलिए सीएम धामी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अवांछित तत्व राज्य में प्रवेश न करें. सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि सुरक्षित बनी रहे यह सुनिश्चित करना पुलिस विभाग की जिम्मेदारी है.

Share on whatsapp