logo

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के बीच लगातार पहुंच रहे है सीएम धामी,सरकार के अन्य मंत्रियों ने बनाई दूरी।

खबर शेयर करें -

जोशिमठ आपदा में सरकार में कुछ मंत्रियों को छोड़ दिया जाए तो अन्य ग्राउंट जीरो तक जाने की जहमत भी नहीं उठा रहे है। वहीं बेघर लोगों के आंखों में अपने आशियाने छोड़ने का दर्द साफ देखा जा सकता है। लोग अपनों के बीच ही अपना सुख-दुख बांटते दिखाई दे रहे हैं।

जोशीमठ में भू-धंसाव राज्य सरकार की नजर में बड़ी प्राकृतिक आपदा तो है, लेकिन सरकार के मंत्रियों के लिए शायद कुछ खास गंभीर मुद्दा नहीं. शहर में अब तक करीब 849 भवन प्रभावित हो चुके हैं और दरारों के चलते 165 भवनों को असुरक्षित भी मान लिया गया है. उधर हर दिन दरार आने वाले घरों की संख्या लगातार बढ़ भी रही है.

कुल मिलाकर एक शहर को बचाने के लिए उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक के वैज्ञानिक जोशीमठ में डेरा डाले हुए हैं. लेकिन उत्तराखंड के मंत्रियों के पास इतना भी समय नहीं है कि वह जोशीमठ के हालातों को जानने के लिए अपने कुछ घंटे इस शहर को दे पाएं. अकेले मुख्यमंत्री धामी जोशीमठ में स्थितियों का जायजा लेने के साथ हालातों को सुधारने के लिए मशक्कत करते नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत भी जोशीमठ में पहुंचकर स्थितियों का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन जोशीमठ शहर में आपदा को लेकर हो हल्ला होने के बाद ही धन सिंह रावत जोशीमठ पहुंचे. बहरहाल, जोशीमठ को लेकर धामी सरकार के मंत्रियों की दूरी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और सरकार की कार्यप्रणाली को भी आड़े हाथ लिया है.

फिलहाल उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री को मिलाकर 9 लोगों का मंत्रिमंडल है. इसमें आठ मंत्रियों में से धन सिंह रावत ही जोशीमठ आपदा के हालातों के लिए स्थलीय निरीक्षण करते नजर आये हैं. हालांकि उन्हें भी काफी देरी से जोशीमठ की याद आयी. लेकिन आखिरकार उन्होंने जोशीमठ जाकर स्थितियों को देखा और लोगों से बात भी की. कुल मिलाकर जोशीमठ आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पहले दिन से अकेले स्थितियों को संभालते हुए नजर आए हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp