logo

द कश्मीर फाइल्स को सीएम धामी ने टैक्स फ्री करने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड मे फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के दिए निर्देश। द कश्मीर फाइल्स को दर्शक बिना प्रमोशन किए ही सिनेमाघरों में देखने आ रहे हैं। कम स्किन मिलने बाबजूद इसके हर शो हाउसफुल हो रहे हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से बात की और उनको बधाई दी साथ ही मुख्य सचिव को फ़िल्म को उत्तराखंड मे टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर तीनों निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना

सीएम धामी ने फोन पर बातचीत में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन निर्देशन और फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करने पर बधाई दी। साथ ही सीएम धामी ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि भावनात्मक विषय पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं। फ़िल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार दर्द और पीड़ा की कहानी को विवेक अग्निहोत्री ने बिना फिल्टर के साथ दर्शकों के सामने पेश किया है। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने ना किसी को सही बताया ना किसी को गलत। सिर्फ वही दिखाया जो इतिहास में हुआ। करीब 700 लोगो के लिए गए इंटरव्यू के आधार पर फ़िल्म बनाई गई हालांकि सभी की कहानी को फ़िल्म मे लाना संभव नही था फिर भी कोशिस की गई है कि दर्शक जो सच है वो देखे। फ़िल्म देखने के बाद थिएटर से निकल रहे हर दूसरे इंसान की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं। मात्र 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3 दिन में 25 करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय में बागेश्वर से सुरेश, गरुड़ से भावना और कपकोट से गीता ने करी जीत हासिल

Leave a Comment

Share on whatsapp