बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के ग्राम पौंसारी के खाई जर तोक में गुरुवार देर रात बादल फटने की भयावह घटना हुई, जिसमें दो परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। घटना में घरों में मलबा घुस जाने से कई जानें संकट में पड़ गईं।
पहले परिवार के रमेश चंद्र जोशी लापता हैं, उनकी पत्नी बसंती देवी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बेटा गिरीश अब तक लापता है। परिवार का छोटा बेटा पवन सुरक्षित है। वहीं दूसरे परिवार के पूरण जोशी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि उनकी मां बचुली देवी का शव बरामद हुआ है।
आपदा से न केवल जानमाल बल्कि गांव की सड़क, छोटी पुलिया और रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खेतों में मलबा भरने से कृषि को भी भारी नुकसान पहुँचा है, साथ ही पशुधन की हानि की सूचना भी सामने आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और जिलाधिकारी आशीष भटगांई, जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, और लापता लोगों की खोजबीन के साथ राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है।
