logo

शामा मुख्यालय में चलाया गया सफ़ाई अभियान और कूड़ा निस्तारीकरण के लिए उठाई माँग

खबर शेयर करें -

शामा मुख्यालय शामा ज़िला पंचायत के दर्जनों गावों का मुख्य बाज़ार है। तथा मुनस्यारी और नामिक गलेशियर का मुख्य मार्ग है। शामा के दुकानदार सहित समस्त स्थानीय जिस जगह पर कूड़ा इकट्ठा करते हैं वह स्थान विद्यालय के नज़दीक है। जिस कारण विद्यालय और आवाजाही करते हुए पर्यटक और स्थानीय लोगों तक कूड़े की दुर्गंध जाती है।

युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा के नेतृत्व में शामा बाज़ार में सफ़ाई अभियान चलाया गया और समस्त स्थानीय लोगों और दुकानदारों को जागरूक भी किया गया। ज़िलाधिकारी बागेश्वर को ज्ञापन लिखा और सभी दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा ज्ञापन में हस्ताक्षर करके समर्थन दिया गया और भूपेन्द्र कोरंगा द्वारा तहसीलदार कपकोट से फ़ोन पर वार्ता करके शामा बाज़ार की समस्या को बताया और कूड़ा निस्तारीकरण की माँग को लेकर बात की। तहसीलदार कपकोट ने इस विषय पर संज्ञान लेते हूए जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस सफ़ाई अभियान में नरेंद्र कोरंगा, दीपक कोरंगा, चंदन कोरंगा, चारू कोरंगा एवं गोविंद कोरंगा सहित अन्य युवा शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp