logo

कोरोना के चलते बंद हुए प्याऊ को नागरिक मंच ने फिर से किया शुरू।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में नागरिक मंच द्वारा चौक बाजार में स्थापित प्याऊ को कोरोना लॉकडाउन के बाद आज से पुनः राहगीरों के लिए सुचारू कर दिया गया है। बता दे कि नागरिक मंच द्वारा बाजार आने वाले ग्रामीण व राहगीरों के लिए शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 24 अप्रैल 2014 को चौक बाजार बागेश्वर में प्याऊ लगाया गया था। जो सभी लोगो के लिए काफी मददगार बन रहा था। लेकिन साल 2020 मे कोरोना के कारण लोगो मे संक्रमण फैलने व बीमारी से बचाव हेतु इसको मंच द्वारा बंद कर दिया गया था। अब कोरोना संक्रमण के कम होने व जिले से पूरी तरह समाप्त होने की वजह से लोगो की जरूरत को देखते हुए नागरिक मंच के सदस्यो ने बैठक कर इसको फिर से सुचारू कराने पर विचार किया और आज 12 जून 2022 से इसको पुनः शुरू कर दिया गया है। इसके फिर से शुरू होने से ग्रमीणों,राहगीरों व व्यापारियों को शुद्ध व शीतल जल मिल पाएगा। इस अवसर पर नागरिक मंच के अध्यक्ष आलोक साह गंगोला, सचिव पंकज पांडेय, भुवन चौबे, जगदीश पाठक, भुवन पाण्डे, बबलू जोशी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp