सीएम धामी उत्तराखंड को विकसित करने की सोच के तहत कार्य कर रहे है। धामी ने उत्तराखंड में अब 22 नए शहरों को बसाने की योजना बनाई है जिसके लिए उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया है।
गढ़वाल मंडल में 12 और कुमाऊं मंडल में लगभग 10 नए शहर बसे जाने की योजना बनाई गई हैं। सीएम धामी ने पंजाब के न्यू महोली की तर्ज पर 22 नए शहरों को बसाने का प्लान करते हुए वहा पर पानी ,सड़क, स्कूल ,अस्पताल, बिजली, आदि मूलभूत सुविधाओं को भी देखने की बता कही है। ताकि जल्द से जल्द लोगो वहा बसाया जा सकें।
उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लगभग 22 नए शहरों को बसाने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है । इन नए 22 शहरों को बसाने के लिए जगह भी चयनित कर ली गईं हैं ।
शहरी विकास और आवास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सोलवीं बोर्ड की बैठक में शहरों में विस्तार की संभावनाओं को कम होते देखकर अब नए शहरों को विकसित किए जाने पर जोर दिया गया है।
बता दे की सीएम धामी के निर्देश पर नए शहरों की जगह के चयन के लिए मुख्यमंत्री ने 6 टीमों का गठन किया था जिसमें आवास, टाउन प्लानिग, जिला विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीमें शामिल करी गई थी।
गढ़वाल में 12 नए शहर यहां बसाए जाएंगे
कोटद्वार के नजदीक, चिनियालीसौड हवाई पट्टी के नजदीक ,गोचर अलकनंदा तट पर, सिमली के दक्षिण में, भराड़ीसैंण, गैरसैण, डोईवाला, छरबा, सहसपुर, आर्केडिया, रोशनाबाद, रुड़की, बहादराबाद के पूर्वी क्षेत्र में
कुमाऊं में 10 नए शहर यहां बसाए जाएंगे
अल्मोड़ा आइटीबीपी केंपस, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गौलापार , रामनगर के दक्षिण में, नैनी सैनी के नजदीक।