logo

अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग क्वारब के पास मलबा आने से बंद, यातायात रुट में किया बदलाव

खबर शेयर करें -

नैनीताल अल्मोड़ा मार्ग फिर बाधित हो गया है। क्वारब के पास पुल में देर रात मलवा आ गया। इस वजह से सड़क बंद हो गई। पुल को भी नुकसान की संभावनाएं जताई जा रही है। आज तकनीकी टीम की जांच के बाद पुल को खोला जाएगा। यातायात बाधित होने के कारण बागेश्वर – अल्मोड़ा – पिथोडागड के लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पढ़ा।

बता दें कि क्वारब पुल के पास नया पुल बन रहा है। इसके लिए पहाड़ी को काटा जा रहा है। बीती रात यहां पर पहाड़ी के एक हिस्से का मलवा आ गया। जिससे सड़क में यातायात ठप हो गया। आपदा कंट्रोल रूम अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार अभी हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को खुटानी-लमगड़ा और रानीखेत से भेजा जा रहा है।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp