logo

वनाग्नि की घटना में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गिरी गाज,सीसीएफ कुमाऊं, चीफ केंजरवेटर नॉर्थ, डीएफओ अल्मोड़ा सस्पेंड

खबर शेयर करें -

अल्मोडा : बिंसर वन्य जीव विहार में वनाग्नि की घटना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाह अफसरों पर बड़ी कारवाई की है। सीएम धामी ने सीसीएफ कुमाऊं, चीफ केंजरवेटर नॉर्थ और डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

इस घटना में घायल वन कर्मियों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा जा रहा है। इसके अलावा भविष्य में इस तरह की घटना ना हो उसको लेकर की अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बनवानी की इस घटना में चार वन कर्मियों की आग की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर खेत जताते हुए पीड़ित परिजनों को भरोसा दिया है कि घायल वनकर्मी जल्द से जल्द स्वस्थ्य होंगे।सीएम धामी ने कहा कि वनाग्नि के घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जायेगा। साथ ही किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकरी धरातल पर चीजों को देखं व कोई लापरवाही नहीं बरतें।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रो, वन संरक्षक उत्तरी वृत्त कोको रोसे व डीएफओ सिविल सोयम अल्मोड़ा डीएस मर्तोलिया को निलंबित कर दिया है।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को किया गया सम्मानित
Share on whatsapp