logo

निर्दलीय प्रत्याशी पर हमला, थाने में मामला दर्ज

खबर शेयर करें -

बागेश्वर गरुड़ निर्दलीय नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीमा वर्मा के घर पे विगत रात्रि 16 जनवरी 2025 को 10 बजे बंद गेट फाँद कर हमला किया गया. नीमा वर्मा ने अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ बैजनाथ थाने में तहरीर दर्ज कराई है.

हाईकोर्ट के अधिवक्ता डी के जोशी ने कहा कि महिला सुरक्षा का मामला है. महिला प्रत्यक्षी अकेले रहती है और चुनाव के वक्त इस प्रकार के हमले निंदनीय है. प्रजातंत्र में उक्त हमले सोचनीय हा, डीके जोशी ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी को डरा धमका कर चुप करने की कोशिश की जा रही है, सिविल सोसाइटी जनता से अपील करती है कि अब फैसला जनता करेगी.

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफे का आदेश जारी

वही प्रत्याशी नीमा वर्मा ने बताया कि मुझे जानना है कि ये डराने धमकाने की घटना के पीछे किसका हाथ है. चुनाव के दौरान इस तरह की घटना लोकतंत्र पर सीधा हमला है. लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूँ जनता की अदालत में खड़ी हूँ. जनता फ़ैसला करेगी.

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग ने समूह ग के 613 पदों की इस भर्ती को लेकर दी अपडेट

वही सिविल सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य हरीश जोशी ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के बीच में इस प्रकार की घटना सोचनीय निंदनीय है. लोकतंत्र का मजाक है. प्रशासन को संज्ञान लेकर प्रत्याशी को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए. उक्त घटना की जांच जरूरी है सीसी टीवी भी खंगाले जाने चाहिए.

वही मामले में एसडीएम गरुड़ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि नीमा वर्मा ने बताया कि वे अविवाहित हैं और कई वर्षों से उक्त घर में रहती हैं अब उनको जान का खतरा बन गया है इस तरह के हमलों से उनको सुरक्षा चाहिए. नीमा वर्मा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार भी हैं. कल रात निर्दलीय प्रत्याशी नीमा वर्मा जी के आवास में अज्ञात व्यक्ति द्वारा डराने धमकाने की सूचना मिली. बैजनाथ पुलिस को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया. प्रत्याशी द्वारा पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ तहरीर दर्ज कर दी गई है.

Share on whatsapp