ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला क्षेत्र दोबट्टा के पास एक वाहन सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिर गया,जिसमे एक की मौत हो गई वही तीन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम निकलने का काम कर रही हैं। ईको स्पोर्ट्स गाड़ी ऋषिकेश की बताई जा रही है। दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई है। लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक मृतक युवती का नाम रिद्धि पुत्री रोहित बब्बर, निवासी- R 5 राज कुंज गाजियाबाद (उम्र 19 वर्ष) है खाई में गिरी कार का नंबर UK 14 8151 है।
पुलिस के मुताबिक आज शाम को आई सूचना के अनुसार, जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र दोबटा तिराहे के पास एक गाड़ी इको स्पोर्ट्स खाई में गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हो गयी| जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे| जिनमें से दो व्यक्ति घायल हैं और दो गंभीर रूप से घायल होने पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू कर प्राइवेट वाहन से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया| जंहा पर एक गंभीर रूप से घायल लड़की को चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है|
1. वंश पुत्र राजेश लांबा, निवासी-गली नंबर 4, आशुतोष नगर ऋषिकेश (उम्र 20 वर्ष)
2. अदिति पुत्री सुनील, निवासी-टावर नंबर 4, फ्रेंच को अपार्टमेंट गुड़गांव (20 वर्ष)
3. सानिया पुत्री आशीष कथुरिया, निवासी- हाउस नंबर 388162 वसंत कुंज, दिल्ली (उम्र 19 वर्ष) गंभीर है।
4. रिद्धि पुत्री रोहित बब्बर, निवासी- R 5 राज कुंज गाजियाबाद (उम्र 19 वर्ष) जिसकी मौत हो गयी है।
संबंधित मामले में लक्ष्मण झूला पुलिस जांच में जुट गई है वही परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।