logo

बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग में खाई में गिरी कार, चार की मौत

खबर शेयर करें -

बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग में बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली नंबर की ऑल्टो कार के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हुई। घटना स्थल पर पुलिस और फायर रेस्क्यू टीम पहुंची। शव नदी से निकाल लिए गए।

बता दे की बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग में तुपेड के पास 300 मीटर खाई में ऑल्टो कार के गिरने से चार की मौत होने की सूचना सामने आई है। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। फायर टीम को सूचना मिलने पर टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। सभी शवो को खाई से बाहर निकाल लिया है। चारो युवक 35 से 40 साल के उम्र के बताए जा रहे है। अभी तक किसी की जानकारी सामने नही आ रही है। फायर अधिकारी गोपाल रावत ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच चुकी है। शवो का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया गया है।

Share on whatsapp