logo

देहरादून विकासनगर मे कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, ASI सहित 3 की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं अब ताजा मामला देहरादून जिले के विकास नगर से सामने आया है जहां बड़े हादसे की खबर कालसी थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां आज शाम हरिपुर-कोटी मीनस मार्ग पर टिक्करधार के पास तेज रफ्तार ऑल्टो कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में हिमाचल के ASI और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने SDRF के साथ मिलकर अंधेरे में बमुश्किल शवो का रेस्क्यू कर मोर्चरी में रखवा दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आइडी कार्ड से पता चली है। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसे अस्पताल प्रशासन ने मृतक घोषित किया। महिला की पहचान हिमाचल निवासी रेशमा देवी के रूप में हुई है। उसके सही पते के बारे में पुलिस जानकारी जुटाई रही है। पुलिस ने पंचनामा भर तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर की मोर्चरी में रखवाए हैं। घटना की सूचना स्वजनो को दे दी गई है। कल पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद तीनों शव स्वजन को सौंप दिए जाएंगे।

Leave a Comment

Share on whatsapp