बागेश्वर। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में रविवार को नगर में स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व सह प्रांत संयोजक सज्जन लाल टम्टा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत नुमाइश खेत मैदान से हुई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी, छात्र, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर थामे स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ और देशी अपनाएं, देश बचाएं जैसे नारे लगाए।
रैली नुमाइश खेत मैदान से निकलकर एसबीआई तिराहे तक पहुंची। इस दौरान लोगों को विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। सज्जन लाल टम्टा ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे कपड़े, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स और रोज़मर्रा की जरूरतों की चीज़ों में भी स्वदेशी उत्पाद को प्राथमिकता दें। रैली के समापन पर मंच के पदाधिकारियों ने सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे आने वाले त्योहारों में और दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर राष्ट्रहित में योगदान देंगे। नन्द किशोर पंत, हेमंत कुमार टम्टा, दामोदर जोशी, प्रमोद मेहता,विवेक तिवारी,तारा सिंह रावत, एस एस तोपाल, कमलकांत पांडे,प्रमोद कुमार, सुनीता टम्टा, भावना रावत, तारा शकर पाठक, सागर सिंह भैसोड़ा,दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।
