बागेश्वर जिले का पहले मॉडल क्रू स्टेशन जौलकांडे का शुभारंभ आज कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने किया। वन विभाग के इस क्रू स्टेशन में सात कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। उनके रहने और खाने का सारा इंतजाम क्रू स्टेशन में किया गया है। तत्काल आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को एक वाहन की सुविधा भी दी गई है। वर्तमान में सौ फायर वाचर जंगलों की आग बुझाने के काम में जुटे पड़े हैं।
अभिनव प्रयोग के तहत इस वर्ष प्रदेश में हर जिले में एक-एक सुविधा संपन्न क्रू स्टेशन बनाया गया है। बागेश्वर के जौलकांडे में नए बने मॉडल क्रू स्टेशन में हर तरह की सुविधाएं हैं। इस क्रू स्टेशन में 15 फायर वाचरों के रहने, खाने का इंतजाम है। इस क्रू स्टेशन में छह फायर वाचर रखे गए हैं। जिन्हें लीड करने के लिए वन विभाग के एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी आग लगने की सूचना मिलने पर फायर वाचर तत्काल मौके पर जाकर आग बुझाएंगे। वाहन की सुविधा होने से कर्मचारियों को दूर के क्षेत्र तक आग बुझाने में आसानी होगी। क्रू स्टेशन का शुभारंभ करने के बाद कैबिनट मंत्री चंदन राम दास ने आज अपना जन्मदिन भी केक काटकर वहीं मनाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रू स्टेशन बनने के बाद यहां तैनात कर्मचारी जंगलों में लगी आग को बुझाने के काम को अब तत्परता से कर पाएंगे। उन्होंने जनता से भी वनों में आग लगने पर वन महकमे का सहयोग करने की अपील की।