logo

खाई में गिरी कार, व्यापारी की मौत, पांच लोग घायल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक खार खाई में गिर गई। हादसे में कार चला रहे व्यापारी की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हैं, जिनमें एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
देर रात्रि मोटा सिमल, बहुली निवासी व्यापारी महेंद्र सिंह परिहार उम्र 42 बर्ष पुत्र मोहन सिंह परिहार अनर्सा में एक समारोह में टैंट लगाकर मजदूरों को कार से वापस बागेश्वर को का रहे थे। गांव से कुछ दूरी पर जाकर कार अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे गिर गयी। हादसे में महेंद्र सिंह परिहार की मौके पर ही मौत हो गई। टैंट के चार कर्मचारी और एक नेपाली मजदूर घायल हो गए। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घायलों का इलाज चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp