logo

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे भाई बहन की हुई मौत

खबर शेयर करें -

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे भाई बहन की हुई मौत

खटीमा विकासखंड क्षेत्र के सैजना गांव में खेत में धान की रोपाई लगा रहे भाई बहन की आकाशी बिजली गिरने के कारण हुई मौत से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अचानक दोनो भाई बहन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे वह दोनो खेत में ही मूर्छित हो गए पास में काम कर रहे परिजनों के द्वारा उन्हें आनन फानन में खटीमा के उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ निशिकांत ने जांच उपरांत दोनो भाई बहनों को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना में 19 वर्षीय सुमित सिंह व 22 वर्षीय सुहावनी राणा दोनो सगे भाई बहनों ने आकाशीय बिजली की वजह से अपनी जान गंवा दी।घटना के उपरांत मृतक भाई बहनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही सैजना गांव शोक की लहर छा गई है। उक्त घटना उपरांत अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। दोनो भाई बहन के शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही गतिमान है। वही इस बारे में जानकारी देते हुए खटीमा के तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि आकाशी बिजली गिरने के कारण आज दो सगे भाई बहनों की मृत्यु हो गई है। जिनके परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्यवाही गतिमान कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर नगर निकाय चुनाव की मतगणना ड्युटी में लगे प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
Share on whatsapp