logo

प्रॉपर्टी विवाद में भाई से बहिन और भांजी को मारी गोली

खबर शेयर करें -

इटावा में डबल मर्डर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पूर्व सीएमओ डॉ. एलएस चौहान के बेटे ने रविवार देर शाम अपनी बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के पीछे प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में गंगनानी के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

फ्रेंड्स कालोनी थाने के महेरा चुंगी चौराहे के पास पूर्व सीएमओ डॉ. एलएस चौहान का मकान है। वह अपनी 40 साल की बेटी ज्योति और चार साल की नातिन ताशू के साथ रहते थे। शनिवार को दामाद लखनऊ निवासी एडवोकेट राहुल भी घर आया था।

इसी मकान में बेटा हर्षवर्धन भी अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार रात करीब नौ बजे फायरिंग की आवाज सुनकर पूर्व सीएमओ दूसरी मंजिल से नीचे आए तो देखा कि बेटी ज्योति और नातिन ताशू को लहूलुहान पड़े थे।

यह भी पढ़ें 👉  मेरा सपना-मेरा लक्ष्य कार्यक्रम में छात्राओं को मिला मार्गदर्शन

आनन-फानन में मां-बेटी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि पूर्व सीएमओ ने बेटी के नाम पर एक मकान और 25 बीघे जमीन कर दी थी। इसी से हर्षवर्धन खुन्नस मानता था। राहुल के भी हाथ में गोली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हूती विद्रोहियों के हमले के बाद इजरायल जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी को डायवर्ट, दिल्ली लौटेगा विमान

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि प्रापर्टी के विवाद में पूर्व सीएमओ के बेटे ने अपनी बहन और भांजी की हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp