logo

ब्रेकिंग: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का बोर्ड परीक्षाफल में बालिकाओं ने मारी बाजी, हाईस्कूल में प्रियांशी रावत इंटर में पीयूष और कंचन रहे प्रदेश टॉपर

खबर शेयर करें -

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 115666 पंजीकृत थे। 112377 ने परीक्षा में भाग लिया। 100183 परीक्षार्थी पास हुए। हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण 85.59 और बालिकाओं का 92.52 प्रतिशत रहा। श्री महाकाली राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत 500/500 ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में 94255 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 92020 ने परीक्षा दी। 76039विद्यार्थी पास हुए। कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 और बालिकाओं का 85.96 रहा। प्रदेश की वरीयता सूची में विवेकानंद इंका रानीधारा अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया, सरस्वती विद्या मंदिर कुसुमखेड़ा की कंचन जोशी ने 500/488 अंक संयुक्त पहला स्थान हासिल किया।

रिजल्ट www.uaresults.nic.in पर व ubse.uk.gov.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp