logo

ब्रेकिंग : बागेश्वर जा रही बोलेरो कर्णप्रयाग के पास खाई में गिरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के दो लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। दोनों मृतक बागेश्वर और पिथौरागढ़ के रहने वाले थे।

घटना मंगलवार देर रात की है। बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग की तरफ जा रहा बोलेरो वाहन रात करीब साढ़े नौ बजे शिवानंदी-घोलतीर के बीच अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरा। जहां वाहन में सवार बागेश्वर के मल्खाडुंगर्चा निवासी 42 वर्षीय दरपान सिंह और पिथौरागढ़ के जेर्थी निवासी 30 वर्षीय गंगा सिंह मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस रौतेला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात को दोनों शवों को खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp