बागेश्वर। गरिमा ने पहली बार रक्तदान कर रक्त की कमी से जूझ रही महिला मुन्नी देवी के इलाज में मदद की। ब्लड ग्रुप ए पोजिटिव मरीज को यह नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में गरिमा महादानी बनकर सामने आए हैं। सोमवार को उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज करा रही मुन्नी देवी जिनका हिमोग्लोबिन 4.5 पहुंच गया था को जरूरत पड़ने पर रक्तदान किया। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सचिव आलोक पाण्डे ने कहा कि सभी लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए और गरिमा जैसे लोग जागरूकता की लौ जलाकर सभी को मानवता की सेवा का मार्ग दिखा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस समिति सदस्य कन्हैया वर्मा , रेडक्रॉस स्वयंसेवी मोहम्मद नाजिम( राजा), डा. रश्मि, लैब टैक्निशियन चन्द्रभानु गढ़िया मौजूद रहे ।