शिक्षा विभाग के तत्वावधान में यहां आयोजित प्राथमिक स्तर शरदकालीन ब्लॉक स्तरीय खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन हो गया है। नाटक तथा समूह गान प्रतियोगिता में सीआरसी आरे का दबदबा रहा। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
डिग्री कॉलेज खेल मैदान में मुख्य अतिथि पूर्व सूबेदार मोहंन सिंह हरड़िया ने कहा कि छोटी प्रतियोगिता बड़ी प्रतियोगिता के लिए सीढ़ी का काम करते हैं। पहली सीढ़ी जितनी मजबूती होगी उतना अधिक लाभ खिलाड़ी को मिलेगा। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने सभी से खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की अपील की। इसके बाद प्रतियोगिता के तहत आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सीआरसी देवलधार प्रथम, आरे द्वितीय तथा चौंरा तृतीय स्थान पर रहे। एकांकी नाटक में सीआरसी आरे प्रथम, फल्यांटी द्वितीय, समूह गान में सीआरसी आरे प्रथम, देवलधार द्वितीय तथा चौंरा तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के तहत खो-खो, कबड्डी तथा अन्य खेल प्रतियोगिताएं हुईं। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। ब्लॉक खेल समन्वयक राजेंद्र सिंह भैसोड़ा ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। इस मौके पर प्रताप कबडोला, रतन सिंह धपोला, गरीश धौनी, गोविंद गिरी, राकेश जोशी, किरन साह, उर्मिला महाराना आदि मौजूद रहे।