logo

खंड विकास अधिकारी ने तेज रफ्तार कार से तीन लोगो को रौंदा

खबर शेयर करें -

नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में नगर पालिका के समीप एक कार चालक ने तेज स्पीड में चला कर 5 लोगों को रौंदा। जिनमें 3 लोगों रीना देवी पत्नी रविन्द्र सिंह,अग्रिमा 10 वर्ष अविनता 7 वर्ष ,की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 5 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
कार चालक जखनी धार विकासखंड का प्रभारी खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। जो शराब के नशे में धुत्त होकर तेजी से कार चला रहा था। जिस कारण यह बड़ा हादसा हुआ। जो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  छात्र शिक्षक संगीत प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
Share on whatsapp