बागेश्वर: मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के विवादित चिकित्सकों स्थानांतरण की मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुखर हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अविलंब दोनों विवादित चिकित्सकों को हटाने और प्रभारी चिकित्साधिकारी के कार्यकाल की जांच करने की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी से वार्ता की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि आए दिन बैजनाथ अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी का व्यवहार मरीजों व तीमारदारों के प्रति ठीक नहीं रहता है। पूर्व में भी बाहर से दवा लिखने और जन औषधि केंद्र की दवा बाहर बेचने के मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी की जांच की गई थी। वह जांच आज तक ठंडे बस्ते में है। गत दिनों प्रभारी चिकित्साधिकारी व रेडियोलॉजिस्ट के विवाद ने अस्पताल की छवि तार-तार कर दी है। दो दिन पूर्व बैजनाथ के चिकित्सकों की लापरवाही से एक प्रसव पीड़िता महिला की जान चली गई। स्थानांतरण के बावजूद भी दोनों चिकित्सक अस्पताल में ही डटे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी की मिलीभगत से दूरस्थ क्षेत्रों के एएनएम व सीएचओ बैजनाथ अस्पताल में ही जमे हैं। जिससे दूरस्थ क्षेत्र की जनता परेशान है। लोगों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीघ्र दोनों विवादास्पद चिकित्सकों का स्थानांतरण करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या, जिपंस रूपा कोरंगा, उमेश पांडे, बसंत नेगी, प्रकाश कोहली, प्रकाश चंद्र, कैलाश पंवार आदि मौजूद थे।