logo

भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा : कुंदन परिहार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : भाजपा के पिथौरागढ़ जिला प्रभारी कुंदन सिंह परिहार ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। वह दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
मंगलवार को भाजपा कार्यालय मंडलसेरा में बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया ने की। उन्होंने कहा कि छह से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनकी रूपरेखा तय की गई है। जिसमें कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। छह अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। जिसे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। 14 को भीमराव अंबेडकर दिवस के कार्यक्रम भी तए किए गए हैं। प्रभारी पिथौरागढ़ परिहार ने कहा कि छह अप्रैल को जिला प्रभारी पूर्व विधायक कैलाश शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में सभी मंडलध्यक्षों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। सभी कार्यकर्ता उनका निर्वहन करेगे। बैठक में विधायक पार्वती दास, गोविंद सिंह टंगड़िया, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश साह, मथुरा प्रसाद, खड़क टंगड़िया, दयाल कांडपाल आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp