logo

BJP MLA हरभजन सिंह चीमा नही लड़ेंगे अगला चुनाव, बेटे की दावेदारी की पेश

खबर शेयर करें -

उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अगला चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। अपनी जगह उन्होंने अपने बेटे की दावेदारी पेश की है। उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने ऐलान किया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह उनके बेटे त्रिलोक सिंह चीमा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने पार्टी से मांग की है कि उनके बेटे को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में काशीपुर से उम्मीदवार घोषित करें।

बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा 76 साल के हो चुके हैं. पिछले 20 सालों से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जीत रहे हैं। बीजेपी 75 साल से ऊपर के नेताओं को टिकट नहीं देती है। इसीलिए वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे। हालांकि वो अपने बेटे त्रिलोक सिंह चीमा के लिए टिकट की मांग करेंगे। काशीपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए कई और पार्टी नेताओं ने अपना दावेदारी पेश की है। इस पर उन्होंने कहा कि दावेदारी कई लोग करते हैं। पार्टी जिसको टिकट देगी, उसे सब लोग मिलकर चुनाव लड़वाएंगे। चीमा ने दोहराते हुए कहा कि उनके बेटे के टिकट की दावेदारी को लेकर कोई नाराज नहीं होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिसे भी टिकट मिलेगा सब लोग उसे चुनाव लड़वाएंगे।

विधायक चीमा ने कहा कि त्रिलोक सिंह चीमा उनके साथ लंबे समय से राजनीतिक अनुभव ले चुके हैं। बीस वर्षों तक उन्होंने काशीपुर में विकास किया और जनता की सेवा की है। त्रिलोक सिंह चीमा भी उसी तरह से शहर की सेवा करेंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि जल्द ही त्रिलोक सिंह चीमा को भाजपा का सदस्य बनाया जायेगा।

इस मौके पर त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित हैं। कृषि क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि इस समय कृषि सेक्टर खतरे में है। कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर इनमें कोई समस्या है तो उसे मिल-जुलकर हल करना होगा। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार इसका भी हल निकाल लेगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp