logo

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली भारी जीत,15 साल बाद हारी भाजपा।

खबर शेयर करें -

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है। भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। 

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है। इसके साथ ही आप ने भारतीय जनता पार्टी को 15 साल बाद नगर निगम की सत्ता से बाहर कर दिया है। आप की शानदार जीत पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान आया है और उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी को जिताया है।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp