केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में प्रातः 8 बजे से शुरू हो गई है। सात राउंड की गिनती के बाद भाजपा 12069 वोट के साथ सबसे आगे चल रही है जबकि दूसरे नम्बर पर कांग्रेस है कांग्रेस के मनोज रावत को 9601 वोट मिले हैं। निर्दलीय लड़ रहे त्रिभुवन चौहान को 7535 वोट मिले हैं। करीब 13 राउंड की गिनती के बाद परिणाम सामने आएगा। देखिये अपडेट
यह भी पढ़ें 👉 तीन सूत्रीय मांग को लेकर ट्रक ऑनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने जिला कार्यालय में किया प्रदर्शन




