logo

भाजपा कांग्रेस ने किया अपनी अपनी जीत का दावा, दिगज्जो ने डाला बागेश्वर में डेरा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं। भाजपा ने सीट पर पूर्व मंत्री व विधायक रहे स्व. चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार पर दांव खेला है. दूसरी तरफ दोनों ही दलों के नेताओं ने बागेश्वर में डेरा जमाया हुआ है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और यशपाल आर्य के बाद आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भी आज बागेश्वर पहुंचेंगे। वही भाजपा के भी सभी दिग्गज नेता बागेश्वर पहुंच रहे है। प्रभारी मंत्री हर दिन गांव – गांव जनता से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे है। वही कल देर साय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी वोट की अपील कर चुके है। एक दिन पहले ही प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गोतम भी बागेश्वर में चुनाव प्रचार कर चुके है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस यह चुनाव भारी मतों से जीतेगी क्योंकि जनता अपना मन पूरी तरह से बदल चुकी है और कांग्रेस को भारी मतों से जिताएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से खोखले वादे करती है और झूठ को बढ़ावा देती है उन्होंने कहा कि हम बागेश्वर चुनाव को भारी मतों से जीते हुए उत्तराखंड के इतिहास के लिए नजीर पेश करेंगे।

वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा बागेश्वर के चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जनता भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएगी। उन्होंने कहा की बागेश्वर की जनता जानती है की बागेश्वर में किसके द्वारा विकास किया गया है और कौन विकास कर सकता है उन्होंने कहा कि चंदन राम दास जी के द्वारा लगातार विकास कार्य यहां किए गए हैं और जो थोड़ा बहुत बच चुके हैं उन्हें भाजपा प्रत्याशी जरूर पूर्ण करेंगे। इसी को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी को जनता ने जीताने का मन बना लिया है।

उपचुनाव हेतु दोनों पार्टियों के द्वारा 40-40 स्टार प्रसार को को बागेश्वर के चुनावी मैदान में उतर जा रहा है हर दिन कोई न कोई स्टार प्रचारक बागेश्वर पहुंच रहा है और जनता के बीच अपने-अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए अपील कर रहा है।

वही उपपा यूकेडी और सपा के द्वारा भी अपने-अपने स्टार प्रचारकों के माध्यम से जनता के बीच अपनी बात रखी जा रही है और अपने लिए वोट की अपील की जा रही है।

Ad
Share on whatsapp