बनभूलपुरा हिंसा मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने की पुष्टि, अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।
बनभूलपुरा हिंसा में मुख्य आरोपी बताये जा रहे अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी हल्द्वानी में एडीजे फर्स्ट कोर्ट में अब्दुल मलिक की अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल करने आए वकील शलभ पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि सूत्रों के हवाले से उन्हें जानकारी मिली है की दिल्ली से अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी हो गई है। औऱ उनके द्वारा अन्य कानूनी रास्ते तलाशे जा रहे हैं जिन पर वह आगे कार्रवाई करेंगे।