रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में वाहन के ऊपर भारी बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में लगातार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। पहाड़ों पर खासकर बारिश से भारी बोल्डर और मलबा सड़कों पर आ रहा है, जिससे हादसे भी हो रहे हैं। मुनकटिया क्षेत्र में आज सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 7:34 बजे एक बोलैरो वाहन (संख्या UK 11 TA 1100) पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया। वाहन में कुल आठ लोग सवार थे। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सोनप्रयाग लाया गया, जहां से चार को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सामान्य घायल
1. मोहित चौहान पुत्र उपेंद्र चौहान
2. राजेश्वरी (35 वर्ष), पत्नी नवीन, निवासी उत्तरकाशी
गंभीर घायल
1. नवीन सिंह रावत (35 वर्ष), पुत्र जयेन्द्र सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
2. प्रतिभा (25 वर्ष), पुत्री गिरवीर सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
3. ममता (35 वर्ष), पुत्री चेन सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
4. पंकज (24 वर्ष), पुत्र हुकम सिंह, निवासी कोकमल्ला, नंदानगर, चमोली (वाहन चालक)
मृतक
1. रीता (30 वर्ष), पत्नी उदय सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
2. चन्द्र सिंह (68 वर्ष), पुत्र कलम सिंह, निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बरसात के कारण पहाड़ियों से मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सड़क मार्ग पर यात्रा करना खतरनाक हो गया है।






