logo

गरुड़ नगर पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष भावना वर्मा और सभी 7 सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

खबर शेयर करें -

गरुड़ नगर पंचायत शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर एसडीएम गरुड़ जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार गरुड़ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें. एसडीएम गरुड़ के समक्ष सात सभा सदों के साथ अध्यक्ष भावना वर्मा ने ईश्वर को साक्षी मान कर संविधान प्रदत मूल्यों के तहत अपने दायित्वों की शपथ ली. फुलवाड़ीगूठ से सभासद ममता आर्या, भकुंखोला वार्ड से ललित प्रसाद, स्यालदे वार्ड से मोनिका वर्मा, नौघर वार्ड से शुभम भैसोड़ा, गरुड़ गंगा वार्ड से बबीता नेगी, दर्शानी वार्ड से अंकित जोशी, गड़शेर वार्ड से प्रदीप गुरूरानी ने शपथ ली और सभी का आभार व्यक्त किया.
एसडीएम गरुड़ ने नवगठित नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर पंचायत के सामने बहुत सी चुनौतियाँ हैं , आर्थिक संसाधन जुटाना एक बड़ी चुनौति है इसे सबको मिलकर ठीक करना होगा.

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

शपथ ग्रहण समारोह का संचालन विकास खंड सदस्य नारायण सिंह किरमोलिया ने किया.

समारोह में डीके जोशी, हरीश जोशी, भुवन पाठक, जनार्दन लोहनी, सेवा निवृत पी चंद्रा एडिसनल डायरेक्टर,नंदन सिंह अलमियाँ, रवि बिष्ट, दीपक कोहली, बसंत नेगी, लक्ष्मण आर्या, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगत डसीला, प्रकाश कोहली, पुष्पा कोरंगा, गिरीश कोरंगा, हँसी देवी, रजनी आर्या, गिरीश तिवारी, संजय फ़रसवान, दिग्विजय सिंह, योगेश वर्मा, हेम वर्मा, ललित परिहार, देवेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे.

Share on whatsapp