logo

बागनाथ फुटबॉल अकादमी ने जीता फुटबाल टूर्नामेंट

खबर शेयर करें -


बागेश्वर में खेलो इंडिया के तहत् अंडर 13 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल ऐशोशियेशन एंड डिस्टिक फुटबॉल ऐशोशियेशन द्वारा बागनाथ फुटबॉल अकादमी में किया जा रहा हैं। आज खेलो इंडिया का अंतिम लीग मुकाबला खेला गया। आज अंतिम मुकाबला बागनाथ फुटबॉल अकादमी एफसी और कंट्री वाइड एफसी के मध्य खेला गया। जिसमे बागनाथ फुटबॉल अकादमी ने 8 गोल कर कंट्रीवाइड एफसी को पराजित किया। मुकाबले में 30 अंको के साथ बागनाथ फुटबॉल अकादमी ने विजेता ट्राफी अपने नाम की तथा कंट्रीवाइड एफसी 26 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्रोड़ाचार्य पुरुस्कार प्राप्त कमलेश तिवारी रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्वराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी नवीन रावल और दलीप सिंह मेहरा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने खेल को अधिक निखारते हुए राज्य और राष्ट्रीय फलक पर जिले और देश का नाम रोशन करने को कहा। इस मौके पर सुंदर रावल, ललित कनवाल, कविता खेतवाल, रमेश रावत, नवीन साह,रितेश वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फुटबाल कोच नीरज पांडे ने किया।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp