logo

बागेश्वर: कूड़े की आग से झुलसा युवक, हायर सेंटर रेफर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : एक युवक कूड़े में लगी आग से झुलस गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत गंभीर थी। उसे चिकित्सकों ने उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।काफलीगैर के असों मल्लापुर निवासी 34 वर्षीय पुष्कर सिंह पुत्र हरक सिंह कूड़ा जला रहा था। गीला होने से उसमें आग नहीं लग रही थी। बताया जा रहा है कि पुष्कर ने कूड़ा जलाने के लिए थिनर का उपयोग किया। जिससे आग धधक गई। जिसकी लपटों में आकर उसका चेहरा आदि भाग झुलस गया। स्वजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लाए। डा. कल्पना जोशी ने बताया कि झुलसे युवक का उपचार किया गया। वह गंभीर बना हुआ था। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  24 साल बाद भी उत्तराखंड वही खड़ा है जहां से चला था: इंद्रेश मैखुरी
Share on whatsapp