logo

बागेश्वर : स्थानीय शिल्प पर आधारित अनुभावात्मक कार्यशाला आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का हुआ समापन

खबर शेयर करें -

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में स्थानीय शिल्प पर आधारित अनुभावात्मक कार्यशाला आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का विधिवत समापन हो गया है। यह कार्यशाला दिनांक 26 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक अनवरत् रूप से संचालित रही।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में कौशल विकास एवं स्थानीय शिल्प कला को प्रोत्साहन देकर विद्यार्थियों के बीच अनुभव आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है। कार्यशाला के समापन अवसर पर डायट प्राचार्य डॉ. के एस रावत तथा जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर के निदेशक डॉ जितेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर बोलते हुए डॉ. रावत ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यालयों में हस्तकला कौशल को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। डॉ. जितेंद्र तिवारी ने डायट बागेश्वर में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण में सदैव संदर्भदाता उपलब्ध कराने तथा सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रुचि पाठक ने बताया कि इस कार्यशाला में जनपद के 30 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को शिक्षकों द्वारा बहुत ही सराहा जा रहा है तथा यह विद्यार्थियों के कौशल विकास में मददगार सिद्ध होगा। कार्यशाला में मुख्य संदर्भदाता के रूप में जन शिक्षा संस्थान से कंचन उपाध्याय, तारा तथा रेखा जी द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. हरीश जोशी, डॉ. बीडी पांडे, रवि कुमार जोशी, डॉ. संदीप कुमार जोशी, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. चन्द्रमोहन जोशी, श्रीमती पूजा लोहुमी, डॉ. भुवन चंद्र, डाॅ. उर्मिला बिष्ट, डॉ. दीपा पाण्डे एवं सभी प्रतिभागी शिक्षक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, के तहत स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
Share on whatsapp