वाहन चालक के डीएल पर निरस्तीकरण की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत उ0नि0 जीवन सामन्त के नेतृत्व में कपकोट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कपकोट पुल के पास मोटरसाइकिल संख्या UK02B3031 पल्सर 200 को रोक कर चैक किया तो पाया कि वाहन चालक देवेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी पगना, नंदप्रयाग, चमोली वाहन को शराब के नशे में चला रहा था जिस पर मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया एवं वाहन चालक का डीएल कब्जे पुलिस लेकर वास्ते निरस्तीकरण को प्रेषित किया गया। वाहन चैकिंग के दृष्टिगत थाना कपकोट पुलिस द्वारा कार्यवाही लगातार जारी हैं।
