logo

200 बेड का बनेगा बागेश्वर जिला अस्पताल, होंगी सभी सुविधाएं:  धन सिंह रावत

खबर शेयर करें -

जिले में आज प्रदेश के शिक्षा स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान तीनों विभागो की समीक्षा की। 

तहसील सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री धन सिंह ने सभी विभागो को अपनी समस्याओं को जल्द दूर करने को कहा। उन्होंने कहा की जो भी समस्याएं जनपद स्तर पर नहीं सुलझाई जा सकती है उनको शासन भेजना सुनिश्चित करे। सरकार के द्वारा जिले के सभी अस्पतालों में सभी जांचे फ्री की हुई है। बागेश्वर जिले में 1 लाख 18 हजार 751 आयुष्मान कार्ड बने है उनको जिले की जनसंख्या के अनुरूप सभी का कार्ड बनाया जाए। अब आयुष्मान कार्ड से किडनी का भी होगा इलाज।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और रेडक्रॉस सोसायटी को भी साथ लेकर चलने को कहा। जिससे अधिक से अधिक बच्चो को नशे के दुष्परिणाम बताने को कहा। साथ ही बल्ड डोनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगो को डोनेशन के लिए प्रेरित करने को कहा। 18 साल से ऊपर के छात्र छात्राओं को खास तौर पर इसमें जोड़ने को कहा।

जिले के हर मरीज को सारी सुविधा यही मिले इसके लिए एक नया प्लान बनाने को कहा जिससे मरीज की हर समस्या यही दूर हो जाए। उसे अन्यथा अन्य जगह नहीं जाना पड़े। सरकार जनता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जो भी समस्या है उससे दूर करने के लिए जो भी चाहिए उसे आज ही बताने को कहा। रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य के रूप में सभी विभागो के सदस्यो को जुड़ने को कहा। जिससे सामाजिक जागरूकता तो आती ही है सेवा का भाव भी बढ़ता है।

वही शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा की प्रत्येक प्राथमिक स्कूल में 5 हजार रुपए दिए जा रहे है प्रत्येक स्कूल में। मध्यान भोजन दिया जा रहा है। 5 वी में 60 %से अधिक लाएगा उसे स्क्लारसिप दी जाएगी। हर ब्लाक में 10 – 10 क्लस्टर स्कूल बनाए जायेंगे। वहा हर सुविधा मौजूद होगी। एक स्कूल को 1 से 2 करोड़ दिए जायेंगे। वहा दूर से आने वाले बच्चे को 22 रुपए पर किमी के पैसे भी दिए जायेंगे। जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 2 – 2 पीमश्री स्कूल भी बनाए जायेंगे। साथ ही अब से स्वच्छता, खेल कूद , तंबाकू, कल्चर प्रोग्राम या किसी भी तरह की गतिविधि में प्रतिभाग करेगा तो बच्चे 5 नंबर मिलेंगे। 

खेल खेल में बच्चे को खिलाने का काम किया जाएगा। हफ्ते के एक दिन बस्ता फ्री किया जाएगा। बच्चे का बैग 5 किलो से कम का होगा उसका आदेश पारित होगा। हमारी विरासत पर प्रत्येक जिले में एक किताब बनाई जाएगी। और अपने भारतीय ज्ञान की जानकारी दी जाएगी। 

वही सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए कहा की प्रत्येक जनपद पर 0% पर 5 लाख तक ऋण 5 हजार किसानों को बिना ब्याज के दिया जाएगा। वही जो बच्चे एमबीबीएस बीडीएस और नर्सिंग करेंगे वो 5 परिवारों को गोद लेंगे। जिससे वो जमीन से सभी परेशानियों को समझ जाएगा। कोई होनहार बच्चा हो तो उसे कोचिंग के लिए 5 हजार की स्कालरशिप दी जाएगी। कोई बच्चा अगर अनाथ है ऐसे बच्चे की 12 तक की पढ़ाई फ्री कराई जाएगी। अभी तक 900 बच्चो को भर्ती किया जा चुका है।

बाइट 1 – धन सिंह रावत, केबिनेट मंत्री ।

Ad Ad

Leave a Comment

Share on whatsapp