logo

बागेश्वर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत दो युवकों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखण्ड 2025 के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बागेश्वर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल मादक पदार्थों के खिलाफ सख्ती का संकेत है, बल्कि नशे के दलदल में फंसते युवाओं के लिए एक चेतावनी भी है। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अनिल कुमार उम्र 20 वर्ष तथा करन कुमार, उम्र 19 वर्ष, दोनों निवासी घटबगड़ वार्ड, थाना व जनपद बागेश्वर के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से कुल 9.21 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख छिहत्तर हजार छह सौ रुपये आंकी जा रही है।पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Share on whatsapp