कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला शिक्षकों और अभिभावकों ने होली गायन कर रंग जमाया। तीन टीमों के बीच होली गायन की प्रतियोगिता भी हुई। इसमें बाबा बागनाथ बागेश्वर की टीम प्रथम, मां भगवती कठायतबाड़ा द्वितीय और बालाजी नदीगांव की टीम तृतीय रही।
होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. आशा तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि हर साल विद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अभिभावक और विद्यालय परिवार मिलकर होली गायन करते हैं। कार्यक्रम में होल्यारों ने विभिन्न होली गीतों का गायन किया और राधाकृष्ण पर आधारित नृत्य भी पेश किया।
होली मिलन के तहत कराई गई होली गायन प्रतियोगिता की निर्णायक प्रधानाचार्य डॉ. तिवारी, उप प्रधानाचार्य अर्पणा कांडपाल और सविता जोशी रहीं। संचालन शिक्षिका रश्मि ऋतंभरा और रेनू ने किया। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। वहां शिक्षक प्रकाश धपोला, मोहन कुमार, लक्ष्मण नयाल, ममता रावत, भरत शाही, जीवन राम, आनंद पाठक आदि मौजूद रहे।