सरमूल, सहस्त्रधारा, भद्रतुंगा विकास समिति के तत्वाधान में सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल सहस्त्रधारा से पदयात्रा बाबा बागनाथ मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं ने सरमूल से लाए पावन जल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर विश्व सुख और शांति का आशीर्वाद मांगा। 16 जुलाई को यात्री सरमूल से जल लेकर भद्रतुंगा पहुंचे। और आज 17 जुलाई को भद्रतुंगा से कपकोट होते हुए यात्रा बागेश्वर पहुंची। सावन के पहले सोमवार को यात्रियों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए बागनाथ मंदिर पहुंचकर विधिविधान से भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर व्रज मोहन दास, सिया राम दास, भीम सिंह दानू,दयाल सिंह कुमल्ट, गुड्डू पाठक, इंद्र प्रसाद जोशी, अर्जुन खलपटिया, रोहित नेगी, लक्ष्मण सिंह टाकुली, रोहित पंत, राहुल साह, सोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।
























